प्रत्यूष ने सल्फर चूर्ण को स्पैचुला में लेकर उसे गर्म किया। चित्र के अनुसार एक परखनली को उलटा करके उसने उत्सर्जित गैस को एकत्र किया
$(a)$ गैस की क्रिया क्या होगी
$(i)$ सूखे लिटमस पत्र पर?
$(ii)$ आर्द्र लिटमस पत्र पर?
$(b)$ ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
$(i)$ सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन-बिंदु संरचना लिखिए।
$(ii)$ इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा $Na _{2} O$ एवं $MgO$ का निर्माण दर्शाइए।
$(iii)$ इन यौगिकों में कौन से आयन उपस्थित हैं?
इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए:
$(i)$ भाप के साथ आयरन।
$(ii)$ जल के साथ कैल्सियम तथा पोटेशियम।
आघातवर्ध्य तथा तन्य का अर्थ बताइए।
लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके बताइए।